![]() |
Happy Birthday Shayari Sms,Happy Birthday Shayari images Happy Birthday Shayari for friends,Happy Birthday Shayari for family members,Happy Birthday Shayari for girl friend,Happy Birthday Shayari for girl friend,Happy Birthday Shayari for whatsapp status and dp,Happy Birthday Shayari for share chat,Happy Birthday Shayari for facebook sharing इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये, “की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये, “तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ, “और जो तुम चाहो रब से, “वो पल भर में मंज़ूर हो जाये, ~•”Happy Birthday”•~ खुद भी नाचेंगे तुमको भी नचायेंगे…….. बड़ी धुम धाम से तुम्हारा बर्थड़े बनायेंगे ……. गिफ्ट मे मांगो अगर जान हमारी तो आपकी कसम हसँ कर कुरबाँ हो जायेगें……. Haքքy WaLa Birthday हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी, और मिले खुशियों का जहां आपको, अगर आप मांगे आसमां का एक तारा, तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको! Happy Birthday चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह, नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह, दुख में भी आप मुस्कुराते रहना फूलों की तरह, अगर हम कभी तुम्हारा साथ ना दे पाए, तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह..!! ए खुदा मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दीजिए! उसके जन्मदिन पर उसको यह उपहार दीजिए! तेरी दर पर आऊंगा यूंही हर साल!! कि उसको कभी दु:ख ही वजह ना हो!! हम आपके लिए सारे जहां की खुशियां लाएंगे!! आपके लिए दुनिया को फूलों से सजाएंगे!! आपका हर दिन खूबसूरत बनाएंगे!! आपके लिए अपने प्यार से सजाएंगे!! Happy Birthday बहुत-बहुत मुबारक हो यह समा आपको, बहुत ही नायब लग रहा है यह जहां, आपसे दूर हूं स्वीकार कीजिए यह संदेश, आप के जन्मदिन पे सजा है यह सारा जहां. चांद चांदनी लेकर आया है, चिड़ियों ने गाना गाया है, फूलों ने हंस हंस के खिलखिलाया है, मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया है.. शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार; और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार। जन्मदिन मुबारक । सजती रहे खुशियों की महफ़िल, हर ख़ुशी सुहानी रहे, आप ज़िन्दगी में इतनी खुश रहे, की हर ख़ुशी आप की दीवानी रहे. जन्मदिन मुबारक खुशबू बनकर तेरी साँसों में समा जायेंगे, सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे, महसूस करने की कोशिश तो कीजिये, दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे. आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है, दिल में बसाई आपकी सूरत है, दूर मत जाना हमसे कभी भी भूल कर, हमे हर कदम पर आपकी जरुरत है. जन्मदिन मुबारक आ तेरी उम्र मैं लिख दूँ चाँद सितारों से, तेरा जन्म दिन में मनाऊं फूलों से बहारों से, हर एक खूबसूरती दुनिया से मेेें ले आऊं, सजाऊं ये महफ़िल हर हसीन नजारों से. जन्मदिन मुबारक हस्ते दिलो मेें ग़म भी है, मुस्कुराती आँखे कभी नम भी है, दुआ करते हैं आपकी हसी कभी न रुके, क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी है. जन्मदिन मुबारक तेरा चेहरा जब सामने आया, मेरा दिल देख तुमको मुस्कुराया, शुक्र करता हूँ में उस खुदा का जिसने मुझे तुझसे मिलाया. जन्मदिन मुबारक |
Post a Comment