1)हमारी दोस्ती एक दूजे से ही पूरी है,
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल अधूरी है।
2)प्यार में भले ही जूनून है ,
मगर दोस्ती में सुकून है।
3)ना तुम दूर जाना ना हम दूर जाएंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती हम निभाएंगे।
4)दोस्ती भी कमाल की होती है,
वजनदार होती है फिर भी बोझ नहीं लगती।
5)खूबिया मिलती है तो शादी होती है,
मगर कमिया मिलती है तो दोस्ती होती है।
6)दो ऊँगली जोड़ने से दोस्ती हो जाती है,
यही तो दोस्ती की ख़ूबसूरती कहलाती है।
7)दोस्ती अगर दूर भी होती है,
तो भी ये कोहिनूर होती है।
8)दोस्ती का लम्हा ऐसा होता है,
जो कभी तनहा नहीं रहने देता।
9)बेशक दोस्त से फासला हो जाए,
मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना।
10)मेरी सल्तनत में देख कर कदम रखना,
मेरी दोस्ती की क़ैद में ज़मानत नहीं होती।
0 Comments